एन आई एन
पिथौरागढ़। सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 30 मार्च तक हर रोज जनसेवा थीम के तहत बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया 25 मार्च को डीडीहाट सभागार, 26 मार्च को मूनाकोट के झोलखेत मैदान, और बेरीनाग, 27 मार्च को बिण विकासखंड के लेलू प्राथमिक पाठशाला परिसर, 27 मार्च को मुनस्यारी के जोहार क्लब मैदान, 28 मार्च को कनालीछीना और गंगोलीहाट के ब्यालपाटा मैदान, और 29 मार्च को धारचूला में शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर प्रातः 11:00 बजे से शुरू होंगे।

error: Content is protected !!