


एन आई एन
चंपावत। चंपावत जिले के प्रसिद्ध सप्तेश्वर मंदिर में रविवार को टीके की होली का आयोजन हुआ। मंगतोला, गढ़कोट, डाबरी, खेतखोली, द्यरतोला, पातल, सहित तमाम गांव के लोगों ने होली में भागीदारी की। लोगों ने टीके की होली का आयोजन कर होली को विदाई दी। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। टीके की होली में शामिल होने के लिए टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। होली को लेकर युवक, युवतियों में विशेष उत्साह दिखा। इस क्षेत्र के अधिकांश लोग कामकाज के सिलसिले में चंपावत और पिथौरागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बसे हुए हैं और वह होली पर्व पर अपने गांव पहुंचते हैं।
