


एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी के कैंप कार्यालय में दौला गांव के लोगों ने खड़ी होली का आयोजन किया। ग्रामीणों ने ढोल मजीरे की थाप पर एक से बढ़कर एक होलियां गाई। जिला अधिकारी भी खड़ी होली में शामिल हुए। उन्होंने कुमाऊनी होली को उत्तराखंड की अनूठी सांस्कृतिक विरासत बताया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
