मुख्यमंत्री धामी ने किया मेले का शुभारंभ

एन आई एन
चंपावत। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला आज शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का शुभारंभ किया और इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाऊ की। मुख्यमंत्री ने मां के दरबार में नतमस्तक होकर मेले की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने मेले को साल भर संचालित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह स्थान और भी बेहतर रूप लेगा। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जल्दी इसे विशाल आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा टनकपुर बस स्टेशन को आईएसबीटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें 200 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। इस क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी की बात भी उन्होने कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्मार्ट कंट्रोल रूम ठुलीगाढ़ में स्थापित करने, बहुउद्देशीय प्रशासनिक भवन बनाने, पूर्णागिरि पंपिंग पेयजल योजना बनाने, ठुलीगाड़, बावलीगाड पंपिंग परियोजना बनाए जाने की घोषणा की। शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!