न्यूज आईएन

खटीमा। क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान कविता कापड़ी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे प्रेम सौहाद्र का त्यौहार है। कहा कि मेरी ईश्वर से यही कामना है कि होली आप सभी के जीवन को खुशियों के रंग से भर दे सभी सुखी रहें सभी खुश रहें। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर, महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री लीला चंद, शांति सामंत, विद्या, ज्योति मँझेड़ा आदि उपस्थित रहे ।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!