एन आई एन

खटीमा। क्षेत्र के भगचुरी के समीप एक गेहू के खेत में गुलदार
के फसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी
सूचना वन विभाग के रेंजर जीवन चन्द्र उप्रेती को दी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है। वहीं गुलदार के काफी उग्र
होने के कारण समीप कोई जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया
है। जिस जगह गुलदार फसा है हजारों की संख्या में ग्रामीण
एकत्र है। मिली जानकारी के मुताबिक गुलदार रात से फंदे में फंस गया है। ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिकार के लिए कड़का लगाया गया है। हालांकि वन विभाग अभी कड़के की पुष्टि नहीं कर रहा है। वन विभाग के आलाधिकारियों के अनुसार गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा। हल्द्वानी से वन विभाग की पशु चिकित्सक टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीणों को मौके से दूर
हटने के लिए कहा जा रहा है लेकिन भीड़ को हटाने के लिए
काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!