
एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
खटीमा। उत्तराखंड निर्माण सेनानी संगठन ने सोमवार को
एसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। दिए ज्ञापन में
पहेनिया कुटरी बाईपास को तकनीकी रूप से सुरक्षित करने
के लिए अतिआवश्यक स्थानों को चिन्हित कर ओबरब्रिज का
निर्माण किये जाने की मांग की है। इसके अलावा कहा कि पहेनिया कुटरी बायपास के निर्माण में कार्यदारयी
संस्था द्वारा आवश्यक सुरक्षा मानको की घोर अनदेखी के
कारण आए दिन मार्ग में दुष्टनाएं घटित हो रही है। बाईपास
के दोनों ओर सैकड़ों गाँव की बसासत है तथा रोज जनता को
आर-पार आवागमन के लिए इस बाईपास का उपयोग करना
पड़ता है। अओवरब्रिज न होने के कारण सड़क पार करते हुए
दो दर्जन से भी अधिक लोग मार्ग दुर्घटना के शिकार हो चुके
है तथा अभी भी लगातार खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में कहा
कि यदि अब भी उपरोक्त मामले को गम्भीरता से नहीं लिया
जाता है, तो जनता आक्रोशित होकर सड़को पर उतरने के लिए
मजबूर होगी,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की
होगी। संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जनहित
में ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है। इस दौरान प्रदेश
अध्यक्ष प्रकाश तिवारी,महासचिव आलोक गोयल, कपिल
सामंत,जानकी गोस्वामी, भुवन चंद्र भट्ट, भगवान जोशी,किशन
सिंह बिस्ट,योगेन्द्र पुनेरा, पुष्कर दत्त मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।