
एन आई एन
पिथौरागढ़। सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मेयर कल्पना देवलाल से मुलाकात की। समिति के कैलाश पुनेठा, नरेंद्र गुरुंग, सुनील वर्मा, विजेंद्र महर, कुलदीप महर ने ऐंचोली में बने मोक्ष धाम में गैस आधारित फर्निशिंग व्यवस्था करने, मोक्ष धाम में चौकीदार तैनात करने और टाइल्स लगाने की मांग की। समिति ने कहा कि हनुमान मंदिर के पास रोडवेज का नया बस अड्डा बनाये जाने की बात कही जा रही है जो नगर वासियों के लिए काफी दूर होगा बस अड्डे को वर्तमान जगह पर ही संचालित किया जाए। इसके अलावा समिति ने तमाम अन्य समस्याएं भी मेयर के सामने रखी। मेयर ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।