
एन आई एन
खटीमा। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अभी बर्बिय़ाल पुत्र य़शपाल प्रसाद निवासी लोहिय़ाहैड रोड निकट स्वास्तिक अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात अभिय़ुक्त द्वारा उसकी मोटर साइकिल सुजकी जिक्सर रजि न RJ14DX-2840 को थाना खटीमा के कंजाबाग क्षेत्र से चोरी कर ली गई है। इसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप-निरीक्षक किशोर पन्त के सुपुर्द की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल थाना बहेडी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से प्रकाश में आए अभिय़ुक्त गुरचरन सिंह पुत्र निवासी ग्राम रघुलिय़ा बनगवाँ थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर के कब्जे से बरामद किय़ा गय़ा था। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त की घटना मे अभिय़ुक्त जसप्रीत सिंह उर्फ काकू पुत्र हरवंश सिंह निवासी ईसाई फार्म पोलीगंज की संलिप्तता होना प्रकाश मे आई। अभिय़ुक्त जसप्रीत सिंह उपरोक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। अभिय़ुक्त जसप्रीत सिंह उपरोक्त के विरुद्ध न्य़ाय़ालय़ से गिरफ्तारी वारण्ट जारी कराय़ा गया था।
इसके बाद एसएसपी के आदेश अनुसार प्रभारी निरीक्षक खटीमा शमनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 07 मार्च को वांछित अभिय़ुक्त जसप्रीत सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी पोलीगंज ईसाई फार्म थाना खटीमा हाल पक्की खमरिया थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्य़ाय़ालय़ के समक्ष पेश किय़ा जा रहा है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशोर पन्त,उप-निरीक्षक अशोक काण्डपाल,उप-निरीक्षक अनुराग सिंह थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।