एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देश पर ग्राम सेरा, सुरई, धार,भदेली और चामी के आपदा प्रभावितों के लिए भूमि चयन का कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार को भू वैज्ञानिक लेखराज ने चयनित भूमि का निरीक्षण किया। सुरईधार में चार परिवार आपदा से प्रभावित हुए थे और भदेली गांव में भी इतने ही परिवारों को आपदा का संकट झेलना पड़ा था। चामी गांव में दो लोग आपदा से प्रभावित हुए थे। निरीक्षण के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। टीम में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!