एन आई एन
पिथौरागढ़। हिमालय मस्तक फाउंडेशन ने वन विभाग के सहयोग से जेबीएसजी स्कूल गंगोलीहाट में वनाग्नि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष वसंत भट्ट ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि जंगलों की आग से वनों और जैव विविधता को खासा नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि वनों को आग से बचाने की जिम्मेदारी सामूहिक है, सभी लोगों को इसके लिए प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में प्रबंधक नरेंद्र सिंह रावल और प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

error: Content is protected !!