
कार्पेट वीरविंग प्रशिक्षण संपन्न
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ के तत्वाधान में हैंडलूम सेंटर डीडीहाट में आयोजित तीन माह का कार्पेट वीरविंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक पंकज तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय और उद्योग निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 20 महिलाओं को नए डिजाइन के कार्पेट, आसन, वाल हैंगिंग, योगा मैट आदि बनाने का प्रशिक्षण डिजाइनर सौरभ मिश्रा और मास्टर क्राफ्ट मैन पूनम ग्वाल ने दिया। समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंकज चौहान, सहायक प्रबंधक रिचा पांडे, व्यवसायी दिवाकर पांगती आदि मौजूद रहे।