
एन आई एन
पिथौरागढ़। एसडीजी डाटा इकोसिस्टम तथा पीएम गति शक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में हुआ। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसडीजी लक्ष्य में राज्य को पहला स्थान मिलने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य के कुछ बिंदुओं में पिथौरागढ़ जिले का प्रदर्शन राज्य के प्रदर्शन से उल्टा रहा है। उन्होंने सभी विभागो से बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग को नैतिक जिम्मेदारी के साथ काम करने की सलाह उन्होंने दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पिथौरागढ़ राज्य में पहला स्थान प्राप्त करेगा। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र ने एसडीजी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में अक्षय जायसवाल, नवराज छेत्री, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।