एन आई एन

पिथौरागढ़। 100 दिवसीय टीवी कैंपेन अभियान के तहत मुनस्यारी तहसील में आज एक्सरे जांच मशीन को विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह चिराल ने हरी झंडी दिखाई। यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वनरेबल ग्रुप्स की जांच करेगा। विधायक प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की कोशिशें तहसील में क्षय रोगियों का पता लगेगा और उन्हें उचित उपचार दिया जा सकेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे और संदिग्ध मरीजों की स्कैनिंग का कार्य कराया जा चुका है। चिन्हित मरीजों का एक्सरे होना है जो 18 मार्च तक चलेगा। 3000 से अधिक लोगों का एक्सरे करने का लक्ष्य रखा गया है।

error: Content is protected !!