एन आई एन

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वनराजि गांव कुलेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करन दवा वितरित की गई। चार लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया इनमें एक महिला का एक्सरे दो महिला की आंखों की सर्जरी और एक व्यक्ति की आंखों का उपचार कराया गया। शिविर डॉ. प्रशांत धानिक डॉ भारत उप्रेती फार्मेसी अधिकारी भुवन चंद्र पांडे स्टाफ नर्स निधि धामी संजय सामंत केएन चौसाली की देखरेख में लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयराज सिंह नबियाल ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक माह इस तरह के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!