एन आई एन

पिथौरागढ़। मदकोट में चल रहे शिव महोत्सव के दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दिगंबर खाती और प्रमोद खैर को एक पर्स सड़क पर पडा मिला। इस पर्स में कुछ रुपए एटीएम कार्ड पैन कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। आईडी कार्डों के आधार पर पुलिस ने पर्स मालिक भानु प्रताप निवासी बसंतकोट का पता लगाया और उनके पिता को यह पर्स सौंप दिया। पर्स वापस पा कर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

error: Content is protected !!