न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के उप जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब सिटी खटीमा के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान लायंस क्लब सिटी खटीमा के एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं नागरिक चिकित्सालय खटीमा का अहम योगदान रहा। इस शिविर में क्लब के अध्यक्ष लायन प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के जन कल्याणकारी शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे जिससे लोगों को जीवन दिया जा सके। प्रोग्राम चेयरमैन डॉ विनोद विश्वकर्मा ने सभी सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जिससे हम किसी दूसरे को जीवन देते हैं। शिविर में सचिव लायन जितेंद्र बत्रा, कोषाध्यक्ष लायन संजय गुप्ता एवं प्रोग्राम चेयरमैन डॉक्टर लायन विनोद विश्वकर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!