एन आई एन

पिथौरागढ़। मदकोट, बंगापानी क्षेत्र के किसानों के लिए फसल बीमा स्वीकृत हो गया है। जिला सहकारी बैंक मदकोट के शाखा प्रबंधक पीयूष पांडे ने किसानों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिन किसानों की कृषि ऋण की किस्त जमा नहीं हुई है वह बीमा का कुछ पैसा खाते में डाल सकते हैं इससे भविष्य में उनका खाता सुचारू रूप से चलता रहेगा। किसानों ने शाखा प्रबंधक पीयूष पांडे का आभार जताया है। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू ने बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष पांडे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने बीमा राशि स्वीकृत करने के लिए जिला अधिकारी का भी आभार जताया है।

error: Content is protected !!