न्यूज आईएन
खटीमा। ब्लॉक प्रमुख/ प्रशासक खटीमा रणजीत सिंह नामधारी द्वारा ग्राम प्रतापपुर में जोगीठेर से बूटा घाट की ओर जाने वाले रस्ते का डामर रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ अरदास कराकर ओर मिष्ठान वितरण कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि यह रोड 2 ग्राम पंचायतों को जोड़ता है। इसके साथ ही आसपास के सभी ग्रामों के लोगों का आवागमन रहता हे। इस रोड का निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कराया जाएगा, जिससे रोड अधिक समय तक चल सके। इस निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। वहीं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी की जय जयकार के नारे लगाए।
इस मौके पर सदस्य क्षेत्र पंचायत सुरेंदर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भाई गुरसेवक सिंह, परमजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जुझार सिंह, दलवीर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी दान सिंह राणा आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।