न्यूज आईएन

खटीमा। केंद्रीय विद्यालय खटीमा में सोमवार को दादा-दादी व नाना-नानी दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य टीपी आर्य ने किया। उन्होंने समस्त दादा-दादी नाना नानी का स्वागत करते हुए दादा दादी नाना नानी दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला। मनीषा, प्राथमिक प्रभारी एवं सीसीए प्रभारी हरप्रीत कौर के दिशा-निर्देशन में बच्चों ने स्वागत गीत, ड्रामा, नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के अनुसार सभी का स्वागत किया। बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी को तिलक लगाकर व चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। दादा-दादी और नाना-नानी ने पास दा बॉल खेल खेलकर आनंद लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जमकर झूमे। खेल में नियाज़ अहमद (दादा) प्रथम , सविता (दादी) द्वितीय और लक्ष्मण सिंह (दादा) तृतीय स्थान पर रहे l जगदीश चंद्र, लक्ष्मण सिंह व रामकुमारी देवी के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिए गए। अंत में वरिष्ठ शिक्षक नकुल चंद देउपा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन कक्षा 5 की छात्राओं पावनी सक्सेना व हिब्जा नूर द्वारा किया गया। इस दौरान कशिका वर्मा,सुधांशु अग्रवाल,देवेंद्र सिंह रावत, मनीषा, कुलदीप कुमार, अंजू,जैनब, वर्षा, फूल कुमारी, गौरव तिवारी,पुष्कर धीरन आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!