न्यूज आईएन

खटीमा। उद्यान विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत सब्जी उत्पादन, ड्रैगनफ्रूट और मक्के की खेती के संदर्भ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आए सभी किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा योजनाओं के फायदे भी बताए गए। साथ ही सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मौन पालन, गन्ने की खेती आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुन मौके पर उनका निस्तारण भी किया गया। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी, बाल विकास एवं प्रभारी सचल दल केंद्र खटीमा गुंजिता भट्ट सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!