न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के ग्राम बंडिया में स्थित काली माता मंदिर में रविवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भव्य भंडारे का आयोजन रिटायर्ड शिक्षक मोती चंद्र वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राहगीरों और आसपास के लोगों को भी प्रसाद वितरित किया गया। वहां पर पुजारी राजदेव भारद्वाज, निशा वर्मा, विकास वर्मा, राजेंद्र मौर्य, विनय तिवारी, अमित चौहान, नंदकिशोर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।