इंटर सर्विस क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए तीन मुकाबले
एन आई एन
पिथौरागढ़। सुरक्षा एजेंसियों के बीच चल रहे इंटर सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले खेले गये। पहला मुकाबला प्रशासन 11 और विक्टर 7 बटालियन आईटीबीपी के बीच हुआ। प्रशासन 11 ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जवाब में आईटीबीपी की टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई। प्रशासन 11 की ओर से नीरज सौन ने 34 बॉल में 60 रन और जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने 39 बॉल में 60 रन बनाए। प्रशांत भैसोड़ा ने तीन ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरा मुकाबला एसपी 11 और फेब्युलस 14 आईटीबीपी के बीच हुआ, जिसमें एसपी 11 ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जवाब में फेब्युलेस 14 की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एसपी 11 की ओर से राकेश ने 22 बॉल में 38 रन बनाने के साथ ही 2 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। तीसरा मुकाबला प्रशासन 11 और क्रेजियस 55 एसएसबी की टीमों के बीच हुआ। प्रशासन 11 ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में एसएसबी की टीम 11 ओवर में मात्र 50 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई। राजस्व उप निरीक्षक भरत मेहता ने 2 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट और विनोद कुमार ने 20 बॉल में 40 रन बनाए। मुख्य अतिथि एस एसबी के डिप्टी कमांडेंट नितिन एहलावत ने मुकाबलों की शुरुआत कराई। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी के एस रावत और सीओ गोविंद बल्लभ जोशी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को होगा।