एन आई एन

पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बीसी पाठक अनिल कुमार राजेंद्र जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर शिक्षकों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए टिप्स दिए ।प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने तनाव प्रबंधन के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच म्यूजिकल रेस भी कराई गई। प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। संचालन 11वीं कक्षा की छात्रा पल्लवी रावल और जिया कार्की ने किया।

error: Content is protected !!