न्यूज आईएन

खटीमा। कॉमन नदी से हो रहे खनन के विरोध में क्षेत्रीय विधायक एवं उप नेतासदन भुवन कापड़ी ग्रामीणों संग रास्ते में धरने पर बैठ गए । इससे खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई।
विधायक कापड़ी ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में कुछ लोगों ने इस नदी से खनन का ठेका लिया था, उस समय भी ग्रामीणों ने विरोध किया था। कहा कि ग्रामीणों के समर्थन में तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीन बार यहां धरना-प्रदर्शन किया और खनन कार्य बंद करा दिया था।
दीया गांव में कॉमन नदी में रिवर ड्रेजिंग का काम चल रहा
है। यहां ठेकेदार द्वारा सिल्ट और आरबीएम निकालकर नदी
को चैनलाइज करने का काम किया जा रहा है। नदी से हो
रहे खनन का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार
को खनिज उठान के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों के समर्थन में विधायक कापड़ी भी ग्रामीणों संग रास्ते। में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में खनन। होने से फसल की हानि एवं नदी का रुख बदलकर गांव की ओर होने की पूरी संभावना है। इससे भूमि कटान भी होगा।
ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से उपखनिज के खुदान का
विरोध करने का निर्णय लिया था और शासन-प्रशासन से
खुदान और दुलान का ठेका निरस्त करने की मांग की थी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि ययदि ठेका निरस्त नही हुआ तो वे
धरना-प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। इसके बावजूद गुरुवार
को कई ट्रैक्र ट्रॉली से नदी में खुदान और खनिज निकासी
होने लगी। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ों
ग्रामीण विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए
और आवाजाही के रास्ते में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे
एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश
की, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण
मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!