न्यूज आईएन

खटीमा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मलखंभ
प्रतियोगिता में गुरुवार को पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम
ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। बता दें कि चकरपुर स्टेडियम में मलखंभ प्रतियोगिता के अंतिम दिन पोल,
हैंगिंग और रोप मलखंभ में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृषट
प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम ने 126.6 रैंक
प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि महाराष्ट्र की टीम
123.3 रैंक के साथ दूसरे और तमिलनाङ् की टीम 122.85
रैंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। टीम में देवेंद्र पाटीदार,
कुंदन कछावा, प्रणीत यादव, प्रणव कोरी, यातिन कोरी,
युवराज घाड़के और कोच शिवांश कौशल शामिल रहे।
इससे पहले महिला वर्ग में भी मध्य प्रदेश की टीम 83.20
अंक प्राप्त कर चैंपियन बन चुकी है। महाराष्ट्र 82.85 अंक
प्राप्त कर दूसरे और छत्तीसगढ़ 80.05 अंक प्राप्त कर तीसरे
स्थान पर रहा। मलखंभ एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव
रमेश चंद्र ओली ने बताया कि मलखंभ प्रतियोगिता में मध्य
प्रदेश की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। महिला और पुरुष
वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम विजेता बनी। खबर लिखे जाने तक खेल जारी थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!