एन आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव बजेला ने सोमवार को डीएफओ आशुतोष सिंह से मुलाकात की और उनसे डानाधार से दिलताल तक वृक्षारोपण कर दिलताल में टूरिज्म पार्क बनाए जाने और एक व्यायाम शाला खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन विकास होगा और क्षेत्र का पर्यावरण संरक्षित रहेगा। उन्होंने कनलकाधार से हिंनोलधार तक भी पार्क बनाए जाने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!