
एन आई एन
चंपावत। पंचेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलदेधार में आज एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में पांच लोग सवार थे जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में हुई इस दुर्घटना में आकाश सिंह महर उम्र 20 वर्ष निवासी ऊंचोलीगोठ, टनकपुर और मोहित सिंह महर उम्र 20 वर्ष निवासी ऊंचोलीगोठ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में ड्राइवर विजय रावत निवासी मदगांव चकरपुर, पवन सिंह निवासी उचौलीगोठ, रोहन सिंह निवासी उचौलीगोठ घायल हो गए। घायलों को खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।