एन आई एन
पिथौरागढ़। सुरक्षा बलों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए आगामी 15 से 21 फरवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की आठ, सेना की दो, आईटीबीपी की दो तथा एसएसबी की दो टीमें भाग लेंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी मैच व्हाइट बॉल से खेले जाएंगे। जिला प्रशासन प्रतिभाग करने वाली टीमों को क्रिकेट किट उपलब्ध कराएगी, ड्रेस की व्यवस्था टीमों को स्वयं करनी होगी। बैठक में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ क्रिकेट कोच प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।