न्यूज आईएन

खटीमा। सालबोझी अनुभाग के अंतर्गत टेडाघाट आरक्षित वन क्षेत्र से लगा हुआ(ग्राम चंदेली) मे वन अग्नि सुरक्षा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी मे वनों की अग्नि से सुरक्षा, वन्य जीव की सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा हेतु क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया गया। इसके अलावा अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करने को कहा गया। साथ ही वनाग्नि रोकथाम को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की गई तथा आवश्यक जानकारी दी गयी।
गोष्ठी में वन विभाग की समस्त टीम उपस्थित रही।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!