एन आई एन
पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराई गई। रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजेंद्र पांडे के दिशा निर्देशन में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पल्लवी रावल ने पहला, आयुष नेगी ने दूसरा और हिमानी बोरा और नीरज रावल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी पाठक ने विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और अवकाश के दिनों में गतिविधियां आयोजित करने पर प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय की सराहना की।