एन आई एन
पिथौरागढ़। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंजू असवाल ने राईअआगर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में पीपली राईअआगर चोखुना काहकोट के 45 से अधिक पशुपालकों ने भागीदारी की। शिविर में पशुओं के लिए दवा वितरित की गई। 40 पशुपालकों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया।