एन आई एन

पिथौरागढ़। पुलिस का नशा उन्मूलन अभियान मंगलवार को जारी रहा। कोतवाली पुलिस ने गिरीश चंद्र निवासी बागेश्वर को, झूलाघाट पुलिस ने गिरीश चंद्र जोशी निवासी बडालू को जौलजीवी पुलिस ने विनोद राम निवासी नाकोट को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। तीनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं। जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 147 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 वाहन सीज किए गए। सात लोगों के डीएल निलंबित करने की कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की गई है।

error: Content is protected !!