न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के मेलाघाट मार्ग पर शनिवार सुबह पति के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल जा रही एक शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है।
खटीमा के त्रिदेव कॉलोनी पकड़िया निवासी विद्या चौधरी (60) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खटीमा में सहायक अध्यापिका के पद पर थी। उनके पति चमनलाल चौधरी शनिवार सुबह अपनी बाइक से पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, इस ही बीच मेलाघाट मार्ग पर राजीव नगर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर से शिक्षिका विद्या चौधरी मोटरसाइकिल से दूर जा छटकी और गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में पति भी घायल हो गए। इस ही दौरान वहां मौके पर मौजूद समाजसेवी आशीष कुमार और वरुण कुमार ने उन्हें खटीमा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर कार चालक की पहचान कर ली है। चालक को भी चोटें आई हैं और खटीमा उप जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली थी।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!