एन आई एन

पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही है राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति बालकों के मुकाबले में पिथौरागढ़ ने मुनस्यारी को अल्मोड़ा ने नैनीताल को बागेश्वर ने चमोली को देहरादून ने चंपावत को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ट्राइबल सब प्लान में अनुसूचित जनजाति बालकों के मुकाबले में नैनीताल ने पिथौरागढ़ को रुद्रपुर ने देहरादून को पौड़ी ने मुनस्यारी को देहरादून ने धारचूला को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। आज खेले गये मुकाबले का शुभारंभ अग्निशमन अधिकारी डी के पलडिया जिला खेल समन्वयक विक्रम डिगारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कै. देवी चंद और राजेंद्र सिंह जेठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

error: Content is protected !!