एन आई एन

पिथौरागढ़। नशा तस्करी के खिलाफ चलाई जा रही है अभियान में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली एसओजी प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने सूरज भंडारी और और उसकी पत्नी मीनाक्षी को पकड़ा सूरज भंडारी के पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा उसकी पत्नी मीनाक्षी से 90 हजार रुपए की धनराशि मिली। पूछताछ में मीनाक्षी ने बताया कि यह धनराशि स्मैक बेचकर मिली थी। दोनों ने बताया कि वह स्मैक का कारोबार कर अपना गुजारा चलाते हैं पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पकडी गई स्मैक की कीमत 5.26 लाख रुपए आंकी गई है।

error: Content is protected !!