एन आई एन
पिथौरागढ़। नेपाल में हुई दो अलग-अलग जीप दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार की रात सुकगाड में हुई एक जीप दुर्घटना में चालक शमशेर मल, बम बहादुर धामी, जोगनी देवी और बम बहादुर की पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई। वहीं दनोट गांव से चैनपुर की आ रही है जीप कोटदेवाल में खाई में गिर गई जिसमें जीप चालक धर्मा थापा की मौत हो गई।