एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठेरा गांव के नजदीक एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चार लोग सवार थे सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों को सड़क पर लाया गया। अस्पताल पहुंचे भूपेंद्र सिंह निवासी मल्लाधूरा खिरमांडे तथा कृष्णा सिंह नेगी निवासी सुरखाल को मृत घोषित कर दिया। घायल युवराज सिंह और राजेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।