न्यूज आईएन

सितारगंज। ऊर्जा निगम की टीम ने तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया है। जिसके चलते बिजली चोरी करने के आरोप में तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ ऊर्जा निगम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। इनमें शक्तिफार्म निवासी निमाई मिद्धा, संतोष कुमार निवासी जयंतनगर रुद्रपुर, शिव बाला निवासी जयंतनगर रुद्रपुर के घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा। मौके से तार भी जब्त किए। टीम में उपखण्ड अधिकारी आलोक संयान, जेई अमित कुमार, लाइनमैन अशोक कुमार, राम सुंदर थे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!