न्यूज आईएन
शक्तिफार्म। पुलिस ने एक व्यक्ति को रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट के नैतृत्व में पुलिस ने मध्य रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास से रामपुरी चाकू बरामद हुआ । मंगलवार को पुलिस को गश्त के दौरान कुसमोठ मोड़ से आगे सिरसा रोड पर प्रतीक्षालय में आग जलाकर युवक बैठा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में पुलिस ने पकड़लिया। आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम संजू सरकार पुत्र पंचानन सरकार निवासी सुरेन्द्र नगर शक्तिफार्म बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से रामपुरी चाकू बरामद हुआ। संजू ने बताया कि वह मोबाइल झपट्टामारी और चोरी के लिए अपने पास रामपुरी चाकू रखता है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।