न्यूज आईएन
किच्छा। पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो अलग अलग स्थानों से कुल 33 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। वहीं पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि बीते रविवार पुलिस को सूचना मिली कि धौराडाम क्षेत्र में एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ने अपना नाम सुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी जीरोबंदा धौराडाम बताया। दूसरे मामले में पुलिस ने पुलिस ने पनचक्की रोड पर बाइक सवार के कब्जे से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी। आरोपी ने अपना नाम राजन पुत्र लालजीत निवासी किशनपुर देवरिया किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।