एन आई एन

पिथौरागढ़। यूथ आर्मी गंगोलीहाट ने रविवार को नशा उन्मूलन के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राम सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाई। मैराथन को संपन्न कराने में यूथ आर्मी के गौरव पंत, गौरव बोरा, अमित वर्मा भूपेश पंत चारु बोरा सोनू वर्मा आदि ने सहयोग दिया। भूपेश पंत ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!