एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने पिथौरागढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के मकान किराए भत्ते में तत्काल बढ़ोतरी की मांग की है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लुंठी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नगर निगम बनने के बाद भी आवास भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर अधिकारी और कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता बढाये जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में आचार संहिता लगी होने के कारण सरकार को ज्ञापन भेजा गया है इस मामले में जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।