एन आई एन
पिथौरागढ़। आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील केदो का निर्धारण कर दिया गया है। जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि पिथौरागढ़ नगर निगम क्षेत्र में 20 अति संवेदनशील और 19 संवेदनशील नगर पालिका डीडीहाट में तीन संवेदनशील धारचूला में चार संवेदनशील तथा एक अति संवेदनशील बेरीनाग नगर पालिका में तीन संवेदनशील गंगोलीहाट नगर पालिका में दो संवेदनशील और दो अति संवेदनशील मुनस्यारी नगर पंचायत में पांच संवेदनशील और एक ति संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं। पिथौरागढ़ नगर निगम में 19866 पुरुष 19337 महिला तथा एक अन्य मतदाता है। नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 1834 महिला 2020 पुरुष मतदाता पंजीकृत है। धारचूला नगर पालिका में महिला मतदाताओं की संख्या 2344 पुरुष मतदाताओं की संख्या 2216 नगर पालिका परिषद बेरीनाग में 2630 महिला मतदाता और 2679 पुरुष मतदाता है। नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट में 2218 महिला और 2172 पुरुष मतदाता है। नगर पंचायत मुनस्यारी में 1984 पुरुष मतदाता और 1942 महिला मतदाता पंजीकृत है।