एन आई एन
पिथौरागढ़। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरेंद्र शर्मा ने क्षय उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे हैं सघन अभियान की समीक्षा की। जिले में 7 दिसंबर से यह अभियान चलाया जा रहा है जो मार्च माह तक चलेगा। जिले में अब तक 5760 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 1434 लोगों की बलगम और एक्स-रे जांच की गई इनमें से 23 लोगों में क्षय रोग की पुष्टि हुई है। निदेशक डॉक्टर शर्मा ने अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ललित भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!