न्यूज आईएन

रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो) प्रतियोगिता 2024 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने फीता काटकर व खेल टीमो के मार्चपास की सलामी लेकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में 14 टीमे-31वीं वाहिनी पीएसी, अल्मोड़ा, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उधमसिंह नगर, आईआरबी प्रथम, द्वितीय, 40वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी के लगभग 177 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने प्रथम बार प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता मेजबानी के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी को बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रथम प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फैन्सिंग, खो-खो खेल आयोजित हो रहे है। उन्होने कहा कि ऐसे खेलो के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को बढावा मिलेगा। उन्होने कहा कि इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में सूटिंग प्रतियोगिता भी 46वीं वाहिनी पीएसी में हो रही है। उन्होने कहा कि खेलों के लिए ढांचागत सुविधाए जुटाई जा रही है जिससे हमारे खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर उप सेनानायक स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक सेनानाय तपेश कुमार चन्द्र, सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, राकेश बिष्ट, अविनाश वर्मा, राकेश मेहरा, गिरीश चन्द्र जोशी, पूर्व ओलम्पियन मनीष रावत आदि मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!