एन आई एन
पिथौरागढ़। नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली के थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय आठगांव सीलिंग के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस टीम ने छात्रों को साइबर क्राइम सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, बाल श्रम, महिला अपराध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। पुलिस ने नशे के कारोबार पर नजर रखने के लिए एंटी ड्रग्स कमेटी का भी गठन कर दिया है। यह कमेटी नशे में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग में पुलिस को मदद देंगी।