एन आई एन
पिथौरागढ़। बजट जारी होने के बाद भी आपदा पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है,उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। 12 एवं 13 सितंबर को ही भारी बारिश से जिले में खासा नुकसान हुआ था। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर पुनर्निर्माण प्रस्ताव तैयार कराये थे प्रस्ताव के बाद धनराशि भी जारी कर दी गई है लेकिन विभागों ने अभी तक टेंडर प्रक्रिया ही शुरू नहीं की है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!