न्यूज आईएन
खटीमा। पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें माधोटाण्डा जिला पीलीभीत निवासी शमशेर सिह पुत्र सुखदेव सिह को 16.35 ग्राम और मुनारा पत्नी नूर मोहम्द को 12.67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिह महर, उनि चंचल सिह, ललित बिष्ट, पूजा जोशी आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।