
एन आई एन
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ ने प्राइवेट स्कूलों में क्रिसमस डे पर्व मनाने के लिए अभिभावकों से खरीदवाए जा रहे परिधानों पर सवाल उठाये हैंं। संगठन के संयोजक गोपू महर ने कहा है कि इन दिनों विद्यालयों में क्रिसमस डे के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसके लिए अभिभावकों से बच्चों के लिए परिधान खरीदवाए जा रहे हैं उन्होंने कहा है कि इससे अभिभावकों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि स्कूलों में क्रिसमस डे पर्व के कार्यक्रम आयोजित करने जरूरी है तो उसके परिधान विद्यालय खुद बच्चों के लिए खरीदे। अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ ना डाला जाए। जिलाधिकारी ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।